बहराइच 23 फरवरी। आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल, ईवीएम के लिए सुरक्षित स्ट्रांगरूम, पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा मतदान के दौरान विभिन्न टीमों के बैठने इत्यादि के स्थलों का चिन्हाॅकन करने के उद्देश्य से शुक्रवार को देरशाम जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी ज़ुबेर बेग, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, सहायक अभियन्ता डीआरडीए आफताब हसन के साथ स्व. ठाकुर हुकुम किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महाराज सिंह इण्टर कालेज, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना कार्यालय व ई-डिस्ट्रिक मैनेजर कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए मौकू पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






