बहराइच 23 फरवरी। आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का निरन्तर पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता सत्यापन और सूचना कार्यक्रम (वीवीआईपी) के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशनों पर 23 व 24 फरवरी 2019 को आयोजित हो रहे विशेष कैम्प का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा व उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग के साथ मतदान केन्द्र चाकूजोत व रंजीतपुर का औचक निरीक्षण कर पुनरीक्षण के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यो का जायज़ा लिया तथा बूथ लेबिल अधिकारियों से अवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष अभियान के दौरान 18 व 19 वर्ष आयु वर्ग के स्त्री-पुरूषों के साथ अन्य छूटे हुए व्यक्तियों विशेषकर ग्राम के दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही करें। दिव्यांगजनों के सम्बन्ध में ग्राम के ग्राम विकास अधिकारी से समन्वय कर दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की सूची प्राप्त करते हुए शत-प्रतिशत लाभार्थियों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने ग्राम प्रधानों व ग्राम के संभ्रान्तजन से अपील की कि ग्राम के ऐसे सभी अर्ह व्यक्ति जिनका अभी मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उनका नाम सूची में शामिल करायें जाने हेतु प्रेरित करें।
मतदान केन्द्रों पर संचालित विशेष शिविर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा रैम्प, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। चाकूजोत मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि स्कूल की रंगाई-पुताई करा दें तथा शौचालय में टाइल्स भी लगवा दें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






