बहराइच 23 फरवरी। आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत जनपद के मतदाताओं में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) व वी.वी. पैट के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से 56-संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बहराइच (अ.जा.) में 02 तथा 57-संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज (आंशिक) में 01 कुल 03 वीडियो मोबाइल वाहनों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
मतदान केन्द्रों पर संचालित विशेष शिविर के निरीक्षण के लिए मतदान केन्द्र चाकूजोत पहुॅचे जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मतदान केन्द्र पर मौजूद वीडियो मोबाइल वाहन के साथ उपलब्ध वी.वी. पैट युक्त ई.वी.एम. को मतदान केन्द्र पर मौजूद स्त्री-पुरूषों से अपने समक्ष माॅकपोल कराकर उन्हें वीवी पैट व ईवीएम को उपयोग करने के सम्बन्ध में व्यवहारिक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों से अपील की कि सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें और मतदान के समय अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आमजन की जन-जागरूकता के लिए मोबाइल वाहन के माध्यम से वीवी पैट व ईवीएम संचालन की जानकारी प्रदान की जा रही है। जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों से यह भी अपेक्षा की कि जो लोग यहाॅ पर मौजूद नहीं है उन्हें भी आप लोग वीवी पैट व ईवीएम के सम्बन्ध में ज़रूरी जानकारी अवश्य उपलब्ध करायें तथा अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने तथा बिना किसी भय, दबाव व लालच के निर्भीक होकर मतदान में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा व उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग सहित ग्राम स्तरीय अधिकारी व बूथ लेबिल अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






