बहराइच 23 फरवरी। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन योजना की गुणवत्ता का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर में बच्चों के लिए तैयार किये सब्ज़ी व चावल की गुणवत्ता को परखा। यहाॅ पर उन्होंने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें साफ-सफाई के महत्व के सम्बन्ध में व्यवहारिक जानकारी भी दी जाय। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थित आॅगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आॅगनबाड़ी कार्यकत्री से टीकाकरण व पुष्टाहार वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा व उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






