पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा लोगो को बहराइच पुलिस से जुड़ने के लिये शुरू किया गया आपरेशन ई-संपर्क। पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा जनमानस तक बहराइच पुलिस के द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो को पहुँचाने व जनता के लोगो में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत करने के लिये आपरेशन ई-संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
आपरेशन ई-संपर्क के माध्यम से जनता के लोगो को बहराइच पुलिस की तरफ से संचालित सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों यथा ट्वीटर हैंडल / फेसबुक / ह्वाट्सएप आदि की सहायता से बहराइच पुलिस से जुड़ी सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु प्रेरित किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक महोदय ने लोगो से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग बहराइच पुलिस के ट्वीटरहैंडल-@bahraichpolice,फेस बुक आईडी- www.facebook.com/sp.bahraich व ह्वाट्सएप नंबर – 7839859300 से जुड़कर अपनी समस्या / सुझाव आदि दे सकते है। इस हेतु पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा जनपद के सभी थानाध्यक्षों को भी निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रो में इस संबन्ध में अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को बहराइच पुलिस ट्वीटर हैंडल से जुड़ने हेतु प्रेरित करें।
https://www.facebook.com/sp.bahraich
https://twitter.com/bahraichpolice
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






