बहराइच. समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा बसपा के बीच लोक सभा चुनाव को लेकर हुवे गठबन्धन के बाद अब सीटों का भी बटवारा हो गया है समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पूरी लग्न व मेहनत के साथ जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर गठबन्धन प्रत्याशियों की जीत के लिये प्रत्येक बूथ पर जी जान से मेहनत कर प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगें जिससे कि केन्द्र में मजबूत सरकार का गठन हो।
लक्ष्मी यादव ने कहा कि बटवारे में जिले की बहराइच लोक सभा (सुरक्षित ) सीट समाजवादी पार्टी और कैसर गंज लोक सभा सीट बहुजन समाज पार्टी के हिस्से में आई है हम पूरी मजबूती के साथ गठबन्धन प्रत्याशियों को चुनाव लड़ायंगे उन्होंने जिले के सभी पार्टी जनों से अपील करते हुवे कहा कि बहराइच में सपा और कैसरगंज में बसपा प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिये अभी से गांव गांव में फैल जांय और समाज़ के प्रत्येक वर्गों के बीच पहुंच कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी और बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती जी के सन्देश को घर घर पहुंचाकर गठबन्धन को शक्ति दें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






