बहराइच 21 फरवरी। आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत जनपद के मतदाताओं में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) व वी.वी. पैट के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा के साथ कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच से 56-संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बहराइच (अ.जा.) तथा 57-संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज (आंशिक) के लिए 03 वीडियो मोबाइल वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव व जिला क्रीड़ा अधिकारी ए.आर. अंसारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि बहराइच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 02 तथा कैसरगंज संदीय निर्वाचन क्षेत्र (आंशिक) में 01 वीडियो मोबाइल वाहनों द्वारा मतदाताओं में ई.वी.एम. व वी.वी.पैट के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मतदान केन्द्रों पर डिमास्ट्रेशन भी किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






