बहराइच 21 फरवरी। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर सभी अर्ह छूटे हुए मतदाताओं के नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने के उद्देश्य से सभी मतदान केन्द्रों पर 23 व 24 फरवरी को विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्देश प्राप्त हुए है कि विशेष अभियान दिवस 23 व 24 फरवरी 2019 को सभी पोलिंग स्टेशनों पर बूथ लेबिल अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विशेष अभियान दिवस 23 व 24 फरवरी 2019 को अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर समय से उपस्थित रहकर आयोग के निर्देशानुसार सभी अर्ह छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






