बहराइच 21 फरवरी। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, बहराइच प्रदीप कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि 23 फरवरी 2019 को विकास भवन सभागार में अपरान्ह 12ः30 बजे से अध्यक्ष, जिला पंचायत नदीम मन्ना की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक आहूत की गयी है। जिसमें राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 की कार्ययोजना पर विचार, जिला योजना संरचना वर्ष 2019-20 पर चर्चा एवं जिला पंचायत स्तर से अनुमोदन, गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के साथ-साथ विकास विभागों की योजनाओं की विभागवार समीक्षा की जायेगी। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी श्री गुप्ता ने सभी सम्बन्धित मा. जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से अपेक्षा की है कि निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर स्वयं बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






