Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 2:09:40 PM

वीडियो देखें

भारत से तस्करी कर 4 बच्चों को ले जा रहे थे नेपाल, पुलिस ने किया 2 को गिरफ्तार

भारत से तस्करी कर 4 बच्चों को ले जा रहे थे नेपाल, पुलिस ने किया 2 को गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रवीन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री अरूण चन्द्र के कुशल नेतृत्व में कल दिनांक 19.02.19 को थाना रुपईडीहा पुलिस को मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई की भारत से तस्करी कर कुछ बच्चे बाल श्रम को नेपाल ले जाये जाने वाले है इस सूचना को गंभ्भीरता से लेते हुए समवाय प्रभारी निरीक्षक बिपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा भारत नेपाल चेक पोस्ट पर तैनात एस.एस.बी. कर्मचारी मु.आरक्षी सतनाम सिह, सा. आरक्षी मोहन. मा. सा. आ. ऊषा प्रकाश व मा.आ.सा. सुहाना चडार तथा देहात NGO की तरफ से बूथ पर कार्यरत पवन कुमार तथा देवेश अवस्थी को दी गई। SSB ओर NGO की तरफ से भारत नेपाल चेक पोस्ट पर गहन नजर रखी गई तभी समय लगभग 18.25 बजे 15 व्यक्तियों का एक समूह चेक पोस्ट पर पहुचा सभी से पूछताछ की कार्यवाही की गयी तथा उम्र को सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड मागां गया जिसमे से 04 बच्चो के पास आधार कार्ड नही था संदेह होने पर इनको तथा बच्चो को अपने कब्जे मे लिया गया पूछताछ में अभियुक्तो नें बताया की इनको बाल श्रम कराने पोखरा नेपाल प्लाईबुड आरा मशीन फैक्ट्री, हिमालिया मंलगवा वार्ड न. 04 जिला सरलाई राष्ट्र नेपाल ले जा रहा हूं।
बरामद बच्चो का नाम पताः-
1.करण पिता चन्द्रभाल उम्र 12 वर्ष ग्रा. ननहुआ, थाना निधारन जिला लखीमपुर उ.प्र.
2.अर्जुन पिता चन्द्रभाल उम्र 13 वर्ष ग्रा. ननहुआ थाना निधासन जिला लखीमपुर उ.प्र.
3.नागेश कुमार पिता राम नरेश गौतम उम्र 14 वर्ष ग्राम पडखीयापुर जिला लखीमपुर उ.प्र.
4.सुनील पिता परमेश्वर उम्र 13 वर्ष ग्राम पडखीयापुर जिला लखीमपुर उ.प्र. थाना निधासन
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः-
1-हरेराम पुत्र छोटे लाल उम्र 25 वर्ष, ग्रा. बिहारी पुरवा, थाना निधासन जिला लखीमपुर उ.प्र.
2- विनोद चौरसिया पुत्र स्व. नथ्थूराम उम्र 43 वर्ष ग्रा. लहरपुर कटरा थाना लहरपुर जिला सीतापुर उ.प्र.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *