पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री मान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी नगर श्री त्रयंबक नाथ दूबे के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरी0 को0 नगर श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कानूनगोपुरा से गायब हुई 02 नाबालिग लड़कियों को 03 दिन के अंदर सकुशल बरामद की गई।
ज्ञातव्य है कि थाना क्षेत्र से दिनांक 17.02.19 को दोनो लड़किया करीब 21:00 बजे कानूनगोपुरा दक्षिणी से अपने नानी के घर से गायब हो गई थी जिस पर वादी मुकदमा बल्ले के तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर अभियोग संख्या 56/19 धारा 363 भादवि का पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही थी। आज दिनांक 20.02.19 को चौकी प्रभारी कानूनगोपुरा श्री महेन्द्र चौहान को जरिये मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनो गायब लड़किया गुरुनानक चौराहे पर मौजूद है जिस पर उ0नि0 श्री महेन्द्र चौहान द्वारा उक्त दोनो लड़कियों को सकुशल बरामद कर अपेक्षित कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी टीम का विवरण –
1- उ0नि0 महेन्द्र चौहान थाना को0 नगर
2- का0 घर्मजीत गुप्ता थाना को0 नगर
3- रि0आ0 सचिन सिंहथाना को0 नगर
4- म0का0 गायत्री यादव थाना को0 नगर
5- म0का0 तारा देवी थाना को0 नगर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






