बहराइच 20 फरवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह फरवरी के तृतीय मंगलवार अवकाश होने के कारण बुधवार को तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग व पुलिस क्षेत्राधिकारी टी.एन. दुबे के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पशुपालन, इलाहाबाद बैंक, खाद्य एवं रसद विभाग, बाल विकास एवं महिला कल्याण, दिव्यांग जन सशक्तिकरण तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जगतापुर निवासी उमेश कुमार सिंह ने धारा 80 के सम्बन्ध में, रमवापुर के कमला ने अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने, रंजीतपुर दाखिली आदिलपुर के श्रीनिवास ने पैमाईश, रायपुर राजा के राकेश श्रीवास्तव ने नाली सफाई, मोहल्ला अकबरपुरा निवासी विनोद कुमार ने खतौनी फीड कराये जाने, बरहिया के बासुदेव ने परिवार रजिस्टर से नाम कटवाये जाने तथा राम सूरत ने मड़हा हटवाये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 31 में से 05, नानपारा में प्राप्त 58 में से 04, कैसरगंज में प्राप्त 71 में से 07, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 22 में से 01, पयागपुर में प्राप्त 65 में से 07 तथा तहसील महसी में प्राप्त 28 में से 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील सदर से इतर तहसील नानपारा में मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, तहसील मोतीपुर में उप जिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, कैसरगंज में राजेश कुमार श्रीवास्तव, पयागपुर में डा. संतोष उपाध्याय एवं तहसील महसी में सिद्धार्थ यादव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






