बहराइच 20 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश के कुशल नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति नानपारा के तत्वाधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंझौवा भुलौरा परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव बसन्त कुमार जाटव की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच बसन्त कुमार जाटव ने नालसा द्वारा संचालित स्कीमांे, लोक अदालतांे, मध्यस्थता एवं सुलह-समझौता केन्द्रों के माध्यम से विवादों के निपटारे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क अधिवक्ता की सेवाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।
शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कनिष्ठ सहायक स्मृति शरण श्रीवास्तव ने बताया कि विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु इच्छुक कोई भी अर्ह व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच या अपने क्षेत्र में कार्यरत पी.एल.वी. से सम्पर्क कर सकता हैै। उसे तत्काल नियमानुसार विधिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका श्रीमती सविता मिश्रा ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा ग्राम प्रधान श्रीमती रेशमा बेगम ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान, लेखपाल राम सेवक, एम.जे. मोहम्मद रिज़वान, पीएलवी आफताब उस्मानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






