बहराइच 20 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत चयनित ‘‘गेहॅू के डण्ठल से निर्मित कलाकृति’’ उत्पाद से सम्बन्धित ‘‘विशिष्ट तकनीकी प्रशिक्षण बेसिक एवं एडवांस टेªनिंग’’ प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बहराइच में 22 फरवरी 2019 तक अपने आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश इंस्टिटयूट आफ डिजायन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बहराइच के उपायुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ऐसे मूल निवासी जिनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष है तथा भारत सरकार/प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजनाओं में विगत 02 वर्ष में टूलकिट का लाभ प्राप्त न किया हो योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के अर्ह होंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रशिक्षण योजना के तहत परिवार के किसी सदस्य को केवल एक बार ही आच्छादित किया जायेगा तथा चयनित अभ्यर्थी को पात्रता से सम्बन्धित घोषणा-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






