बहराइच 19 फरवरी। शासन के निर्देशानुसार जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए 21 फरवरी 2019 को 12ः30 बजे से विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया है। उल्लेखनीय है कि माह फरवरी के तृतीय मंगलवार को राजकीय अवकाश होने के कारण सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बुधवार 20 फरवरी को हो जाने के कारण प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाला किसान दिवस वृहस्पतिवार 21 फरवरी 2019 को आयोजित होगा।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा. आरके सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की अद्यतन सूचनाओं व विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण की प्रगति आख्या सहित किसान दिवस में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






