बहराइच 19 फरवरी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से संचालित छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स के ऑनलाइन डाटा का तत्काल पुनःसत्यापन किया जाना है। क्रमशः तीन श्रेणियों ए,बी,सी में प्राप्त हुए डाटा को सम्बन्धित विद्यालय तथा छात्र-छात्राओं की लाॅगिन पर उपलब्ध करा दिया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अपेक्षा की है कि अधीनस्थ समस्त संस्थाओं को निर्देशित कर दे कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से संचालित छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदनों से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के लाॅगिन पर उपलब्ध डाटा से साक्ष्य एवं अभिलेख 02 दिवस में उपलब्ध करा दें ताकि ससमय उपलब्ध डाटा को निदेशालय प्रेषित किया जा सके। श्री मिश्रा ने बताया कि यदि शिक्षण संस्था/मदरसा द्वारा निर्धारित तिथि तक आवेदन-पत्र कार्यालय में उपलब्ध न कराये जाने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था का होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






