बहराइच 19 फरवरी। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विकास खण्ड तेजवापुर, चित्तौरा एवं मिहींपुरवा के चयनित ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य, पी.एम.जी.एस.वाई, स्वतः रोज़गार, भूमि संरक्षण, प्रोबेशन, दिव्यांगजन, प्रोबेशन, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा एवं पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का नेशनल, लेबिल मानीटर, भारत सरकार द्वारा 19 से 25 फरवरी 2019 तक स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।
परियोजना निदेशक श्री सिंह ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार 19 फरवरी को ब्लाक चित्तौरा के ग्राम पंचायत बनवारी गोपालपुर व मोहरना, 20 को तेजवापुर के ग्राम पंचायत ढ़ोलायल व खसहा मोहम्मदपुर, 21 को चित्तौरा के ग्राम पंचायत भोगाजोत, 22 को तेजवापुर के ग्राम पंचायत तिगाई, 23 को विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी व बेझा, 24 को ग्राम पंचायत नौबना तथा 25 को ग्राम पंचायत मटेहीकलाॅ में नेशनल, लेबिल मानीटर, भारत सरकार द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






