बहराइच 18 फरवरी। उत्तर प्रदेश सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति संख्या 89/तीन-2019-39(2)/2016, 17 फरवरी 2019 के द्वारा सामान्य प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति संख्या 886/तीन-2018-39(2)-2016, 27 नवम्बर 2018 के प्रस्तर-2 में उल्लिखित सार्वजनिक अवकाशों की सूची में कुम्भ स्नान के दृष्टिगत माघ पूर्णिमा 19 फरवरी 2019 को सम्मलित करते हुए तथा उक्त विज्ञप्ति के प्रस्तर-3 के निर्बन्धित अवकाशों की सूची में उल्लिखित संत रविदास जयन्ती 19 फरवरी 2019 को प्रस्तर-2 में सम्मिलित करते हुए 19 फरवरी 2019 (निगोशिएबुल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट, 1881 के अधीन) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






