बहराइच 16 फरवरी। शासन के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति/संभावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों तथा नामित अधिकारियों द्वारा निरन्तर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा किसी प्रकार की शिथिलता संज्ञानित होने पर केन्द्र व्यवस्थापकों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अवध बिहारी मेमोरियल इण्टर कालेज भवनियापुर, बहराइच में शुक्रवार को इण्टरमीडिएट की रसायन शास्त्र की द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या 02 छात्र अय्यूब शाह पुत्र फारूक अली रोल नम्बर 2271380 को मोबाइल के साथ परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। मोबाइल फोन के साथ परीक्षा देते हुए पकड़े गये छात्र के विरूद्ध नकल अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






