बहराइच 15 फरवरी। जिला स्वच्छता समिति बहराइच के सहयोग से आगा खान फाउण्डेशन तथा यूनीसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘विद्यालय स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम’’ विषय पर अनुभव साझा करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया तत्पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर बहराइच ‘‘विद्यालय स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम’’ विषय पर आयोजित स्वच्छ उत्सव एवं बाल मेले का जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने शुभारम्भ किया।
कार्यशाला आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए आगा खान फाउण्डेशन के विजय सिंह ने बताया कि विकास खण्ड चित्तौरा एवं रिसिया के 100 विद्यालयों में ‘‘विद्यालय स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम’’ संचालित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि बचपन से ही बच्चों में स्वच्छता के संस्कार पैदा कर दिये जायें ताकि स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ही स्वच्छता के सन्देश का संचार सामुदाय में करें। श्री सिंह ने चयनित सभी 100 स्कूलों में बाल संसद का गठन किया गया है जिसके अधीन विभिन्न प्रकार की समितियाॅ भी गठित की गयी हैं। बाल संसद द्वारा तैयार किये प्लान को लागू कराने की जिम्मेदारी समितियों की होती है। समस्त विद्यालयों में स्वच्छता का कोना सथापित किया गया है। जिसमें स्वच्छता से सम्बन्धित साहित्य एवं चार्ट उपलब्ध रहते हैं। प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता कार्नर में बैठक आयोजित कर स्वच्छता से सम्बन्धित 05 बिन्दुओं पर शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया जाता है।
श्री सिंह ने बताया कि ‘‘विद्यालय स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम’’ अन्तर्गत चयनित विद्यालयों के ग्रामों में स्वच्छता जागरूकता के लिए वाल राईटिंग, सामुदाय की बैठकें आयोजित कर स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं जैसे रोज़मर्रा की जिन्दगी में स्वच्छता से होने वाले लाभ, हैण्डवाश के लाभ, शौच के उपरान्त ठीक ढंग से हाथ धोना, खुले में शौच से होनी चाली बीमारियों तथा स्वच्छता अपनाने से विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों से होने वाले बचाव इत्यादि के महत्व पर चर्चा-परिचर्चा की जाती है। श्री सिंह ने बताया कि ब्लाक रिसिया एवं चित्तौरा में चयनित किये गये 100 विद्यालयों में से 67 विद्यालयों में सोप बैंक की स्थापना की जा चुकी है। शीघ्र ही अवशेष सभी विद्यालयों में सोप बैंक की स्थापना करा दी जायेगी।
जिला विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद में संचालित कायाकल्प योजना से जिले के विद्यालयों की खूबसूरती के साथ साथ शैक्षिक स्तर में भी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जन-जन तक पहुॅचाये जाने में आगा खान फाउण्डेशन द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी के0बी0 वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी विशेश्वरगंज अशोक कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी रिसिया ऐश्वर्या ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया।
कार्यशाला के दौरान प्राथमिक विद्यालय शेखनपुरवा के कक्षा 04 के छात्र अमित आर्य व प्रा.वि. धोबहा के कक्षा 05 के छात्र सपना जायसवाल को बाल संसद में प्रधानमंत्री के पद का अच्छा रोल प्ले करने तथा सोप बैंक के सफल संचालन, प्रा.वि. बेगमपुर की कक्षा 03 की छात्रा मानवी सिंह को बाल संसद में खेल मंत्री के पद का अच्छा रोल प्ले करने, ब्लाक चित्तौरा के प्रा.वि. धोबहा की शिक्षिका श्रीमती प्रेरणा शर्मा, प्रा.वि. शेखनपुरवा प्रथम की शिक्षिका श्रीमती दयावती व प्रा.वि. कुरवारी प्रथम की शिक्षिका अनीता कुमारी तथा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लाक चित्तौरा के ग्राम पंचायत गोदनी बसाही की ग्राम प्रधान श्रीमती रमोवती देवी व ग्राम पंचायत बिछला की ग्राम प्रधान श्रीमती राजरानी व ब्लाक रिसिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत मझौवा मुजेहना के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव तथा ब्लाक चित्तौरा के प्रा.वि. इटकौरी के विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अब्दुल कादिर, प्रा.वि. धोबहा के मोहन लाल यादव तथा ब्लाक रिसिया के प्रा.वि.बंगलाचक के चन्द्रिका प्रसाद को मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने अंग-वस्त्र व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यशाला के दौरान मौजूद अधिकारियों व अन्य द्वारा सोप बैंक के लिए 342 डिटाल साबुन का दान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आगा खान फाउण्डेशन के एपीएम अनुराग अस्थाना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला के पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में चयनित विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों के सहयोग से स्वच्छ उत्सव एवं बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल में लगाये गये डीडीओ ने डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। मेले में प्रथम तीन सथान प्राप्त करने वाले विद्यालयों एवं शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






