बहराइच 15 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश के कुशल नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति महसी के तत्वाधान में विकास खण्ड महसी के ग्राम जादौपुर के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव बसन्त कुमार जाटव की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच बसन्त कुमार जाटव द्वारा वाहन अधिनियम, नालसा द्वारा संचालित स्कीमांे, लोक अदालतांे, मध्यस्थता एवं सुलह-समझौता केन्द्रो के माध्यम से विवादों के निपटारे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क अधिवक्ता की सेवाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कनिष्ठ सहायक स्मृति शरण श्रीवास्तव बताया कि विधिक सहायता प्राप्त करने का इच्छुक कोई भी अर्ह व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच या अपने क्षेत्र में कार्यरत पी.एल.वी. से सम्पर्क कर सकता हैै। उसे तत्काल नियमानुसार विधिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।
साक्षरता शिविर के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय यादवपुर के सहायक अध्यापक संतोष कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा निःशुल्क ड्रेस, स्कूल बैग, स्वेटर-जूता मोजा, पुस्तक वितरण तथा मध्यान्ह भोजन योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जबकि ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि अल्ला्दीन ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कु. शहाना बेगम, सहायक अध्यापिका स्वाती सिंह, ऋतु त्रिपाठी, शिक्षा मित्र हीरा लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






