बहराइच 15 फरवरी। जनपद बहराइच प्रदेश मंे वन सम्पदा से आच्छादित मुख्य जनपदों में से एक है जिसमें बहुमूल्य प्रजाति के साल, शीशम एवं सागौन आदि के वृक्षों के साथ-साथ अनेकानेक वन्य जीवों का भी प्राकृतवास है। यह जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच ने बताया कि वर्तमान समय में 15 फरवरी से 15 जून 2019 तक का समय अग्निकाल का है। उन्होंने बताया कि अग्निकाल में वनों/वन्य जीवों की अग्नि से सुरक्षा/संरक्षण हम सभी का पुनीत कर्तव्य है जिसके लिए आवश्यक है कि वनों को अग्नि से बचाया जाये एवं वनों में माचिस, बीड़ी, मिट्टी का तेल आदि अग्नि सम्बन्धी वस्तुओं तथा वाहनों आदि का अनाधिकृत प्रवेश पूर्णतया वर्जित हों।
डीएफओ बहराइच श्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हम सभी दृढ़संकल्पित होकर यह शपथ लें कि वनों/वन्य जीवों की अग्नि से सुरक्षा को परमधर्म से राष्ट्रधर्म मानते हुए वनों एवं उसमें प्राकृतवास करने वाले वन्य जीवों की प्रत्येक दशा में रक्षा करेंगे। वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रभाग स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-233160 तथा प्रदेश मुख्यालय पर स्थापित हेल्पलाइन का दूरभाष नम्बर 0522-2207951 है। श्री सिंह ने सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जन सामान्य तथा वन्य जीव प्रेमियों से अपील की है कि वन क्षेत्र में आग से सम्बन्धित कोई जानकारी होने पर कन्ट्रोल रूम तथा हेल्पलाइन नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






