बहराइच 14 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच व ट्रस्ट कम्यूनिटी लाइबलीहुड (टीसीएल) के तत्वाधान में ग्राम चुनहा, राजा रेहुआ में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच बसन्त कुमार जाटव की अध्यक्षता में किया गया। शिविर के दौरान मौजूद लोगों द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किया गया।
मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच बसन्त कुमार जाटव द्वारा वाहन अधिनियम, नालसा द्वारा संचालित स्कीमो, लोक अदालतांे, मध्यस्थता एवं सुलह-समझौता केन्द्रो के माध्यम से विवादों के निपटारे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क अधिवक्ता की सेवाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी। श्री जाटव ने ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और समस्याओं के निराकरण हेतु तहसील विधिक सेवा समिति महसी को आवश्यक दिशानिदेश दिये।
कार्यक्रम में मसूद आलम ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह ने प्रवासी श्रमिको को होने वाली समस्याओं के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होने अपने सेवा केन्द्र के माध्यम से अप्रवासी श्रमिकों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं एंव येाजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए टीएलसी के समन्वयक रजनीश तिवारी ने टाटा द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






