वजीरगंज गोंडा बहराइच। दोस्त की कार से परिवार समेत कार से अपने घर जा रहे दारोगा को सामने से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंद दिया। जिसके चलते दारोगा व उनकी पत्नी, बेटे को गंभीर चोटे आई। जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गोण्डा में भर्ती कराया गया। गौरतलब हो कि जनपद के फखरपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक अजीत कुमार शुक्ला अपने मित्र संजय कुमार पाठक पुत्र गिरवर निवासी कलन्दरपुर थाना उतरौलीा जनपद बलरामपुर की कार टाटा जीस्ट नं. यूपी 47 एल 6269 से बुधवार प्रातः अपने गृह जनपद मऊ वैवाहिक कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे। उनकी गाड़ी जैसे ही गोण्डा के आगे फैजाबाद मार्ग पर थाना वजीरगंज अन्तर्गत राजा सगरा के निकट पहुंची तभी सामने फैजाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक यूपी 31 एटी 0384 ने उनकी कार को लापरवाही से चलाते हुए रौंद दिया। जिसके चलते गाड़ी खड्ड में पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में चालक नूर मोहम्मद पुत्र लतीफ थाना नगर कोतवाली, नाजिरपुरा बहराइच व उप निरीक्षक अजीत कुमार शुक्ला व उनकी पत्नी, बेटे को गंभीर चोटे आयी। जिन्हें इलाज के लिए गंभीर हालत में गोण्डा चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की तहरीर वाहन स्वामी संजय कुमार पाठक ने थाना वजीरगंज में दे दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






