बहराइच 12 फरवरी। दुधवा टाईगर रिज़र्व में किए जा रहे वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा, जैव विविधता संरक्षण, एम-स्ट्राइप से स्मार्ट पट्रोलिंग और ईको पर्यटन की दृष्टिगत दुधवा टाईगर रिज़र्व में किए जा रहे अच्छे कार्यो के दृष्टिगत प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तर प्रदेश पवन कुमार ने लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में दुधवा टाईगर रिज़र्व के मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर रमेश कुमार पाण्डेय को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया था, परन्तु निदेशक दुधवा उस दिवस अपने कार्य क्षेत्र में होने के कारण पुरस्कार ग्रहण नहीं कर सके थे। इसके पूर्व वाइल्ड लाइफ वीक के अवसर श्री पांडेय को वन मंत्री दारा सिंह चैहान तथा पूर्व पीसीसीएफ एस.के. उपाध्याय ने श्री पांडेय और उनकी टीम को ज्योति रंधावा गोल्फर को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने के लिए हाल ही में पुरस्कृत किया था।
राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले दुधवा टाइगर रिजर्व में एम-स्ट्राइप स्मार्ट पट्रोल स्थापित कर श्री पांडेय ने पूरे देश के टाइगर रिजर्व के समक्ष एक मॉडल पेश किया। जिससे पिछले आठ महीनो में एक लाख किलोमीटर से ज्यादा स्मार्ट पट्रोलिंग की गयी और लगभग 150 अपराधियों और शिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसे देखते हुए नैशनल टाइगर कॉन्सर्वेशन अथॉरिटी ने दुधवा किए गए कार्यों विशेषकर ‘ऑपरेशन मान्सून’ का हवाला देते हुए देश के समस्त 50 टाइगर रिजर्व को एम-स्ट्राइप द्वारा पट्रोलिंग के निर्देश दिए। अपनी साफ सुथरी छवि, तेज तर्रार शैली और मेहनती अधिकारी की पहचान रखने वाले श्री पांडेय को हाल ही में नई दिल्ली में ‘जी-फाइल्स गवर्नेन्स अवार्ड’ से भी नवाज़ा जा चुका है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






