बहराइच 09 फरवरी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत नगर पालिका परिसर बहराइच में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा की 16, ब्लाक रिसिया 09 तथा नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत 06 कुल 31 गरीब पुत्रियों के हाथ पीले किये गये। जिसमें 03 बालिकाएं अल्पसंख्यक समुदाय की थी। इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एम.ओ.एस.) श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सी.वी. यादव व बीडीओ रिसिया रवि शंकर प्रधान तथा भा.ज.पा. के जिला मंत्री जय प्रकाश शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने नव दम्पत्तियों को सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रारम्भ की गयी इस महत्वाकांक्षी योजना से सर्वसमाज की न जाने कितनी गरीब बच्चियों की शादी सम्पन्न होने से गरीब बेटियों के माॅ-बाप की खुशियों को शब्दों में बयान करना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के एजेण्डे पर कार्य करने वाली सरकार ने सामुहिक विवाह के लिए निर्धारित धनराशि में इज़ाफा कर इक्यापन हज़ार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब किसी गरीब की बेटी पैसों की कमी की वजह से शादी से वंचित नहीं रहने पायेगी। श्री जायसवाल ने सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों तथा अन्य को बधाई दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






