बहराइच 09 फरवरी। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि खाद्यान्न वितरण के समय ई-पोस मशीन से निर्गत पावती रसीद सभी लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाय साथ ही साथ पावती रसीद पर अंकित धनराशि के अनुसार ही लाभार्थी को निर्धारित मात्रा एवं मूल्य पर खाद्यान्न व मिट्टी तेल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। श्री कुमार ने सचेत किया कि खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने वाले उचित दर विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिला पूर्ति अधिकाारी ने बताया कि जनपद बहराइच में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को ई-पोस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों से अपेक्षा की है कि सम्बन्धित उचित दर दुकान पर जाकर ई-पोस मशीन पर अंगूठा लगाएं एवं अंगूठा मैच होने के उपरान्त (आधार प्रमाणीकरण की क्रिया पूर्ण होने के उपरान्त) ई-पोस मशीन के स्क्रीन पर आधार सुरक्षित हो गया है प्रदर्शित होते ही विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्ति की पावती रसीद प्राप्त करें एवं पावती रसीद पर अंकित धनराशि के अनुसार ही निर्धारित मात्रा के अनुसार खाद्यान्न प्राप्त कर पावती रसीद पर अंकित का ही भुगतान उचित दर विक्रेता को करें। यदि किसी खाद्यान्न विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता की जाती है तो उसकी सूचना सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी तथा क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक को तत्काल दें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






