बहराइच 09 फरवरी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में संचालित बोर्ड परीक्षा 2019 के दौरान परीक्षा केन्द्र वीर इण्टर कालेज धनुही पर द्वितीय पाली में आयोजित इण्टर मीडिएट समाज शास्त्र की परीक्षा के निरीक्षण के दौरान तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा केन्द्र पर स्थापित वायस रिकार्डर कार्यरत न पाये जाने पर इसे केन्द्र व्यवस्थापक नरसिंह नारायण तिवारी की शिथिलता का द्योतक मानते हुए उन्हें परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी से बरी कर दिया गया है। श्री तिवारी के स्थान पर राम नारायण सिंह इण्टर कालेज खजुरी के प्रवक्ता अरूण कुमार सिंह को परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है जबकि श्री तिवारी सह केन्द्र व्यवस्थापक के रूप में कार्य करेगें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






