बहराइच 08 फरवरी। 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत संत पथिक विद्यालय लखनऊ रोड, बहराइच में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बहराइच द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा से सम्बंधी प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया।
कार्यशाला में ए.आर.टी.ओ प्रशासन वीरेन्द्र सिंह, प्रवर्तन अशोक कुमार, सहायक एआरटीओ प्रवर्तन महेश कुमार वर्मा, यात्रीकर अधिकारी दया शंकर, विद्यालय के प्रबन्धक योगेन्द्र सिंह व वरिष्ठ सहायक अतीक उल्लाह खान सहिंत अन्य अधिकारी कर्मचारी, शिक्षण स्टाफ तथा कड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






