Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 2:46:07 AM

वीडियो देखें

9 परीक्षा केन्द्रों पर तैनात रहेंगे स्टैटिक मजिस्ट्रेट,आकस्मिक निरीक्षण के लिए बनाये गये 06 सचल दल 

9 परीक्षा केन्द्रों पर तैनात रहेंगे स्टैटिक मजिस्ट्रेट,आकस्मिक निरीक्षण के लिए बनाये गये 06 सचल दल 

बहराइच 05 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति/संभावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद में अवस्थित 09 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जबकि परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए 06 सचल दल गठित किये गये हैं।

यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि 07 फरवरी से 02 मार्च 2019 तक चलने वाली बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए जनपद के 09 परीक्षा केन्द्रों संजय मेमोरियल इ.का. सोहरवाॅ पर सहा.अभि. लघु सिंचाई बी.डी. वर्मा, अवध बिहारी मेमोरियल इ.का. भवनियापुर पर कर अधीक्षक, न.पा.परि. नानपारा सुभाष चन्द्र, नवयुग इ.का. मिहींपुरवा पर अधि.अभि. नलकूप खण्ड नानपारा हरिओम वर्मा, बप्पा जी इ.का. चफरिया पर अधि.अभि. स.न.ख. नानपारा विनय कुमार, आचार्य विनोद कुमार मदन गोपाल इ.का. कटघरी पर सहा.अभि. लो.नि.वि. राजेश कुमार चैबे, राष्ट्रीय कृषि इ.का. ऐलिहा पर जिला उद्यान निरीक्षक राम कुमार वर्मा, कैम्ब्रिज इ.का. खसहा मोहम्मदपुर पर आबकारी निरीक्षक बी.पी. मिश्रा, डा. राममनोहर लोहिया इ.का. बभनियाफाटा पर अधि.अभि. स.न.ख. प्रथम नानपारा उग्रसेन तथा चैधरी रामअधार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्द्रावा पर चीनी मिल चिलवरिया के टेक्निकल मैनेजर रवीन्द्र शुक्ला बतौर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में नकलविहीन बोर्ड़ परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए छः उड़ाका दल भी गठित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में गठित सचलदल में रा.इ.का. के सहा.अ. नवीन कुमार मिश्रा, रा.हा. विशेश्वरगंज के सहा.अ. सुनील कुमार गौतम तथा रा.हा. उर्रा के श्रीमती निधी अवस्थी व रा.हा. बौण्डी के सहा.अ. सुश्री ललिता कुमारी सदस्य होंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के तिवारी की अध्यक्षता में गठित सचलदल में बीएसए अपनी सुविधानुसार सदस्यों का चयन करेंगे।

राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में गठित सचलदल में रा.हा. गंगा जमुनी के सहा.अ. हितेश कुमार, रा.हा. उमरी के सहा.अ. प्रदीप कुमार, राजकीय इण्टर कालेज लखैय्याकलां की सहा.अ. सुश्री माधवी पाल व रा.हा. पुरैना रघुनाथपुर की सहा.अ. सुश्री पारूल, रा.हा. रामपुरधोबियाहार के प्रधानाचार्य आर.पी. सिंह की अध्यक्षता में गठित सचलदल में रा.हा. रामपुरधोबियाहार के सहा.अ. विजय शंकर, रा.हा. गंगापुर के सहा.अ. सूरजकान्त, रा.हा. समसातरहर की सहा.अ. श्रीमती मधू यादव व रा.हा. सेमरौना की सुश्री वर्षा यादव सदस्य होंगी।

इसी प्रकार रा.हा. नकाही के प्रधानाचार्य पी.एल. गुप्ता की अध्यक्षता में गठित सचलदल में रा.हा. भोपतपुर चैकी के सहा.अ. योगेन्द्र कुमार, रा.हा. पकड़िया दीवान के सहा.अ. शिवकान्त, रा.हा. बदरौली की सहा.अ. सुश्री नीतू व रा.हा. चाकूजोत की सहा.अ. सुश्री नम्रता तथा रा.हा. मुस्तफाबाद की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित सचलदल में रा.हा. सेमरियावाॅ के सहा.अ. संजीव कुमार रावत, रा.हा. समसातरहर के सहा.अ. अभिषेक कुमार, रा.हा. गंगा जमुनी की सहा.अ. सुश्री निकहत अमरीन व रा.हा. रामपुर धोबियाहार की सहा.अ. सुश्री आशा चैधरी को सदस्य नामित किया गया है। डीआईओएस ने बताया कि सचलदल में परिवर्तन भी किया जा सकता है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *