बहराइच 05 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. इलाहाबाद की परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2019 जो 07 फरवरी से 02 मार्च 2019 तक चलेगी, का संचालन व व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा पालीवार कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-228198 है। नियन्त्रण कक्ष प्रभारी के रूप में कार्यालय में कार्यरत आशु लिपिक राम नरायन मौर्य प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक परिषदीय परीक्षा वर्ष 2019 के सूचनाओं एवं समस्याओं के निस्तारण की निगरानी करेंगे।
डीआईओएस डा. पाण्डेय ने बताया कि प्रथम पाली प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक राजकीय बालिका इण्टर कालेज नूरपुर के सहायक अध्यापक विनोद कुमार पाण्डेय मो.न. 9935895680 व राजकीय हाईस्कूल समसातरहर के कनिष्ठ सहायक अभिषेक कुमार साहू मो.न. 8543941557, द्वितीय पाली अपरान्ह 01ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक समी अहमद अंसारी मो.न. 9621571997 व वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम शुक्ला मो.न. 9839576272 तथा तृतीय पाली रात्रि 08ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के प्र.सहायक कृष्ण कुमार मिश्रा मो.न. 9125874507 तथा चैकीदार कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर किसी भी सूचना का आदान प्रदान करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






