बहराइच 03 फरवरी। बहराइच डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि. बहराइच के सचिव/मुख्य कार्यपालक उमा शंकर वर्मा ने बैंक के कार्य व्यवसाय की प्रगति एवं भविष्य के कार्यक्रमों एवं शासन की नीतियों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के द्वारा कमजोर/गैर लाइसेन्स प्राप्त जिला सहकारी बैंकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किये जाने की नीति के क्रियान्वयन फलस्वरूप वर्ष 2016 में नाबार्ड, राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार से आर्थिक सहायता ¬प्राप्ति के उपरान्त बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेन्स प्राप्त कर सका है। लाइसेन्स प्राप्त होने के उपरान्त बैंक की वित्तीय स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि 31 मार्च 2018 को बैंक की अंश पूॅजी रू. 4339.23, सुरक्षित एवं अन्य कोष रू. 6244.54, निजी पूॅजी रू. 10583.77, निक्षेप रू. 9246.16, उधार लिया गया ऋण 401.23, विनियोजना रू. 9162.78, कुल वितरित ऋण रू. 2347.51 तथा कार्यशील पूॅजी रू. 24182.14 (सभी लाख रूपये में) के सापेक्ष 31 मार्च 2016 को बैंक की अंश पूॅजी रू. 497.76, सुरक्षित एवं अन्य कोष रू. 10084.29, निजी पूॅजी रू. 10582.05, निक्षेप रू. 10137.19, उधार लिया गया ऋण 178.18, विनियोजना रू. 10149.18, कुल वितरित ऋण रू. 2085.02 तथा कार्यशील पूॅजी रू. 25067.83 (सभी लाख रूपये में) थी। श्री वर्मा ने बताया कि बैंक द्वारा वर्ष 2017-18 में रू. 16.71 लाख एवं वर्ष 2018-19 (31 दिसम्बर 2018 तक) रू. 127.85 लाख कृषि ऋण तथा वर्ष 2017-18 में रू. 272.34 लाख एवं वर्ष 2018-19 (31 दिसम्बर 2018 तक) रू. 58.56 लाख अन्य सुरक्षित ऋण वितरण भी किया गया है। श्री वर्मा ने कहा कि यह आॅकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि बैंक की वित्तीय स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के कुशल मार्ग निर्देशन में आज बैंक अपने ग्राहकों को नवीनतम बैंकिंग सुविधायें प्रदान करने में समर्थ हो सका है। वर्तमान समय में बैंक की सभी शाखायें पूर्णतयः कम्प्यूटरीकृत एवं सी.बी.एस. पद्धति पर कार्य कर रही है। बैंक अपने ग्राहको को आधुनिकतम बैंकिंग सुविधाएं यथा आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी, एस.एम.एस. अलर्ट एवं लाकर की सुविधाएं प्रदान करने में पूर्णरूप से सक्षम है। उन्होंने कहा कि आज बैंक आर्थिक प्रगति की ओर निरन्तर अग्रसर होते हुये शासन की नीतियों के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति एवं बेहतर सेवा हेतु सत्त प्रयत्नशील है। विगत कई वर्षो पश्चात वर्ष 2018 में बैंक लाभ में रहा तथा इस वर्ष भी बैंक को लाभ में लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में सभापति घनश्याम सिंह के नेतृत्व में निर्वाचित प्रबन्ध समिति के पूर्ण सहयोग से बैंक प्रगति की ओर अग्रसर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






