बहराइच 01 फरवरी। वृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पोषण समिति व कुपोषण मुक्त गांवों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करायें कि जो ग्राम कुपोषण से मुक्त हो गये हैं उनमें पुनः कुपोषण सर न उठा सके। सीएचसी/पीएचसी मोतीपुर, चर्दा एवं कैसरगंज में मुख्यमंत्री सुपोषण घर की स्थापना हो जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रशस्ति पत्र जारी किये जायें। साथ ही उन्होंने शेष प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल सुपोषण घर की स्थापना की जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी 10 दिनों में सभी आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर वज़न मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया कि नोडल अधिकारियों के सत्यापन के दौरान बन्द पाये गये आॅगनबाड़ी केन्द्रों की आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवाएं समाप्त किये जाने के लिए नोटिस निर्गत करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस स्थल पर सभी आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों तथा मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस में आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया कि 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं का वीरांगना दल का गठन कराये जाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाय। किशोरी बालिका सीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विकास खण्ड बलहा की सीडिंग अन्य ब्लाकों की अपेक्षा कम है, जिलाधिकारी ने सीडिंग कार्य की प्रगति को बढ़ाये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह व डा. मधु गैरोला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, विभिन्न ग्रामों के लिए नामित नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






