बहराइच 01 फरवरी। वृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उद्यमियों एवं व्यापारियों से सम्बन्धित समस्याओं पर विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गत बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया था कि औद्योगिक फीडर में ब्रेक डाउन ठीक करने के लिए विद्युत विभाग के पास आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं है। इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग की ओर से अनुपालन आख्या प्रस्तुत न करने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधि.अभि. विद्युत स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए 08 फरवरी 2019 तक अपनी आख्या उपलब्ध करायें। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अन्तर्गत प्रशिक्षित युवक-युवतियों को जनपद में संचालित औद्योगिक इकाईयों में समायोजित कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के उद्यमी 08 फरवरी 2019 को राजकीय आईटीआई का भ्रमण कर प्रशिक्षणार्थियों की दक्षता का आंकलन करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिलाया जा सके। डिगिहा चैराहे से गोण्डा रेलवे क्रासिंग तक जाम लगने की समस्या पर चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्क करने वालों को रोका-टोका जाय तथा यातायात नियमों का कड़ाई के साथ अनुपालन कराया जाय। इस सम्बन्ध में एआरटीओ को आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये। भिनगा रोड से मल्हीपुर रोड को जोड़ने वाली सड़क जो नौसुतिया गाॅव से होकर गुज़रती है की मरम्मत के सम्बन्ध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि 15 फरवरी 2019 तक कार्य पूरा हो जायेगा। इन्वेस्टर्स समिट में किये गये एम.ओ.यू. की प्रगति की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि मेसर्स एस.के. इंजीनियरिंग एण्ड एलायड वक्र्स शिवनगर गोण्डा रोड, बहराइच में दाल मिल मशीन व एग्रो बेस्ड मशीन का उत्पादन प्रारम्भ हो गया है। मेसर्स पारले बिस्कुट प्रा.लि. के डिस्टलरी हेतु इन्वायरमेन्ट क्लीयरेन्स प्राप्त हो गया है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मेसर्स अवध साल्वेक्स, विशुनपुर राहू, भिनगा रोड रिफाइनरी के सम्बन्ध में बताया गया कि पूर्व में संचालित इकाई में ही विस्तारीकरण कर निवेश किया जायेगा। मेसर्स बुद्धा एग्रो ट्रेडिंग लखनऊ रोड बहराइच जहाॅ पर कृषि यन्त्रों का निर्माण होगा के सम्बन्ध में चर्चा के दौरान बताया गया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लोन स्वीकृत करने की कार्यवाही में हीलाहवाली की जा रही है। बैकं प्रतिनिधि की ओर से कहा गया कि उद्यमी द्वारा वांछित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने उद्यमी व बैंक को निर्देश दिया कि अपने-अपने अभिलेख परीक्षण के लिए उपलब्ध करा दें। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर टी.एन. दुबे, एलडीएम बलराम साहू, अशोक मातनहेलिया, बृज मोहन मातनहेलिया, विनोद टेकड़ीवाल, गौरी शंकर भानीरामका, पंकज अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, मुश्ताक अहमद व हमीमुद्दीन सहित अन्य उद्यमी एवं व्यापारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






