बहराइच 01 फरवरी। बहराइच डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, बहराइच की 48वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक 02 फरवरी 2019 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से प्रधान कार्यालय, बहराइच में आहूत की गयी है। जिसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा मुख्य अतिथि तथा प्रदेश प्रभारी सहकारिता, विद्या सागर सोनकर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक सुरेश्वर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, रामफेरन पाण्डेय एवं श्रीमती माधुरी वर्मा भी बैठक में सम्मिलित होंगी। यह जानकारी देते हुए जिला डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी उमाशंकर वर्मा ने सभी बैंक प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों एवं सहकारी बन्धुओं से ससमय 48वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






