बहराइच 01 फरवरी। आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के उद्देश्य से नगर बहराइच अन्तर्गत 09 फरवरी 2019 तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। नगर क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में प्रातः 09ः00 बजे से आयोजित होने वाले शिविर के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। शिविर आयोजन रोस्टर की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय ने बताया कि 02 फरवरी 2019 को प्राथमिक विद्यालय बशीरगंज, 04 को प्रा.वि. अकबरपुरा, 05 को प्रा.वि. अमीरमाह, 06 को प्रा.वि. बज़ीरबाग, 07 को प्रा.वि. बख्शीपुरा प्रथम, 08 को प्रा.वि. डिगिहा (दरगाह घोसियाना) तथा 09 फरवरी को प्रा.वि. पुलिस लाईन (फुटहा) में प्रातः 09ः00 बजे से शिविर आयोजित कर पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जायेंगे। सीएमओ डा. पाण्डेय ने बताया कि 01 फरवरी 2019 को प्राथमिक विद्यालय काज़ीपुरा प्रथम में शिविर आयोजित लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






