बहराइच 01 फरवरी। अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर 02 फरवरी 2019 को वन प्रभाग बहराइच अन्तर्गत वन क्षेत्र बहराइच स्थित पक्षी बाहुल्य चित्तौरा झील के तट पर महाराजा सुहेलदेव के स्मारक के निकट प्रातः 06ः00 बजे से 09ः00 बजे तक बर्ड वाचिंग फेस्टिवल आयोजित किया गया है। इस अवसर पर बर्ड वाचिंग के साथ-साथ पक्षियों की गणना भी की जायेगी। यह जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह ने बताया कि बहराइच-गोण्डा मार्ग के 08.00 कि.मी. पर स्थित चित्तौरा झील में वर्ष पर्यन्त पानी भरा रहता है। ऊॅची-ऊॅची घासों से घिरा होने के कारण स्थानीय पक्षी यथा गंगा मैना, पनकौआ, गजपाॅव, टिटहरी, बगुला, तोता, बुलुबुल, हुदहुद, हरियल, महोका, फाख्ता, जंगली कबूतर, किंगफिशर, तेली बर्ड, तीतर, बटेर, लालसर, कोयल, सुरखाब व जल मुर्गी जैसी प्रजातियों का वास स्थल होने का कारण उपरोक्त स्थानीय पक्षी झील के आस-पास सुरक्षित एवं स्वच्दन्द वातावरण में विचरण करते रहते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






