बहराइच 01 फरवरी। कवि, साहित्यकार एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक ‘गुलशन’ द्वारा रचित एवं मीनाक्षी प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित ‘‘ख्वाब के साये’’ एवं ‘‘यादों का सैलाब’’ नामक काव्य पुस्तकों का लोकार्पण कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। काव्य पुस्तकों के लोकार्पण अवसर पर जिलाधिकारी ने डा. अशोक ‘गुलशन’ द्वारा अब तक की सबसे छोटी गज़ल लिखने का कीर्तिमान स्थापित करने पर इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड्स द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र भेंट किया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय ने मेडल पहनाकर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि विगत चार दशक से साहित्य सेवा को समर्पित डा. अशोक ‘गुलशन’ की अब तक 20 निजी पुस्तकें प्रकाशित एवं 11 पुस्तकें उनके द्वारा सम्पादित हैं तथा इंडोनेशिया, थाईलैण्ड, भूटान, नेपाल तथा भारत के 15 प्रान्तों से उन्हें 361 सम्मान/पुरस्कार तथा उपाधियाॅ प्राप्त हो चुकी हैं। डा. अशोक ‘गुलशन’ को पद्य पुरस्स्कार प्रदान किये जाने हेतु सात बार नामांकित किया जा चुका है तथा उनके साहित्य योगदान पर लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा शोध हुआ है। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह व मधु गैरोला, रक्तकोष प्रभारी डा. हीरा लाल व डा. आशीष कुमार, समाजसेविका श्रीमती निशा शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






