बहराइच 30 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाॅडर (अ.प्रा.) मोहम्मद अमीन ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों/सैनिक की विधवाओं से अपेक्षा की है कि यदि किसी भूतपूर्व सैनिक/विधवा का कोई ज़मीनी विवाद, पुलिस सहायता की आवश्यकता एवं किसी अन्य प्रकार की सहायता जिला सैनिक कल्याण विभाग से अपेक्षित हो तो कार्यालय में आकर अपना प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर दें, ताकि सभी प्रार्थना-पत्रों को संकलित कर जिलाधिकारी से माह फरवरी 2019 में सैनिक बन्धु बैठक के आयोजन हेतु समय लिया जा सके।
अपनी समस्याओं से अवगत कराएं भूतपूर्व सैनिक/विधवाएं
