बहराइच 29 जनवरी। अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच मुकेश बाबू ने बताया कि वर्तमान में संचालित सरचार्ज योजना के क्रियान्वयन में विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनज़र विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम अन्तर्गत स्थापित सभी कैश काउण्टर प्रातः 08ः00 बजे से साॅय 05ः00 बजे तक खुले रहेंगे। इसके अतिरित रविवार एव अवकाश दिवसो में नगर के खण्ड कार्यालय,अस्पताल चैराहा तथा घण्टाघर काउन्टर खुले रहेगे। यह व्यवस्था 10 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






