बहराइच 28 जनवरी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में 29 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित ‘‘परीक्षा पर चर्चा-2.0’’ कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने की व्यवस्था की गई है। श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों को निर्देश दिये गये हैं कि उक्त कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के लिए टेलीविज़न सेट, कम्प्यूटर/लैपटाप एवं रेडियो की व्यवस्था की जाय साथ निर्बाध विद्युत व्यवस्था के भी माकूल बन्दोबस्त रखे जायें। ऐसे विद्यालय जिनके पास सीधे प्रसारण के लिए टेलीविज़न सेट उपलब्ध नहीं हैं उन्हें निजी स्रोतों से टेलीविज़न सेट की व्यवस्था करनी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा 2.0 कार्यक्रम 29 जनवरी को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक डीडी नेशनल तथा डीडी इण्डिया पर प्रसारित किया जायेगा। यह कार्यक्रम सीधे प्रसारण के माध्यम से रेडियो चैनल आल इण्डिया रेडियो, मीडियम वेब, आॅल इण्डिया रेडियो एफ.एम. चैनल, प्रधानमंत्री की वेबसाइट, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की दूरदर्शन वेबसाइट, एमवाईजीओवी डाट इन पर तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के यू ट्यूब चैनल, फेसबुक लाईव एवं एमएचआरडी के स्वयंप्रभा चैनल पर उपलब्ध रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-6 से ऊपर की कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है। सभी विद्यालयों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम से सम्बन्धित विस्तृत सूचना यथा-छात्र-छात्रा संख्या, कार्यक्रम को देखे-सुने जाने का माध्यम तथा फोटोग्राफ्स भी उनके कार्यालय को उसी तिथि को उपलब्ध करायेंगे। ज्ञातव्य हो कि परीक्षा पर चर्चा-2.0 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों से आगामी परीक्षाओं पर चर्चा करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






