बहराइच 28 जनवरी। समुदाय आधारित पाइप पेयजल योजनाओं के संचालन एवं अनुरक्षण हेतु आयुक्त, देवीपाटन मण्डल गोण्डा, सुधेश कुमार ओझा की अध्यक्षता में 29 जनवरी 2019 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आयुक्त कार्यालय सभागार, गोण्डा में मण्डल स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें मण्डल के सभी जनपदों से हस्तान्तरित पेयजल योजनाओं के प्रत्येक 05-05 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, 02-02 खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधि.अभि. जल निगम तथा सहायक निदेशक सूचना द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि हस्तान्तरित पेयजल योजनाओं से सम्बन्धित 05 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, 02 विकास खण्ड अधिकारियों के साथ ससमय मण्डल स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






