बहराइच 27 जनवरी। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर सिटी माण्टेसरी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने वयोवृद्ध स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी रामेश्वर प्रसाद तिवारी, सेनानी आश्रित सुन्दरा देवी व शायर अल्लन बहराईची को शाल भेंट कर सम्मानित किया तथा राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को लंच बाक्स प्रदान कर पुरस्कृत किया। समारोह में अल्लन बहराईची व लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदुल’ द्वारा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गयीं। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी गुलाम अली शाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने सन्देश में जिलाधिकारी ने सभी ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर हमें संविधान के मूल सिद्धान्तों स्वतन्त्रता, समानता और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने वाली बन्धुता पर अमल करने का संकल्प लेते हुए अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने उत्तरदायित्वों को भी याद रखना होगा। उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण देश और प्रदेश में समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाये जाने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसका परिणाम है कि हम हर क्षेत्र में काफी तेज़ी के साथ तरक्की का सफर तय कर रहे हैं। भारत और चीन आज सारे विश्व में आर्थिक क्षेत्र में सबसे तेज़ी से आगे बढ़ने वाले दो हमसाया मुल्क हैं। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेनानियों को याद किया तथा लोगों से आगामी निर्वाचन में शत-प्रतिशत सहभागिता की अपील की। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव व कंचन राम सहित कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। समारोह के पश्चात जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने शहीद पार्क में स्थापित मूर्तियों तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिसर स्थित त्रिमूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा पौध रोपण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






