बहराइच 27 जनवरी। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्र के वितरण के लिए पुलिस लाइन बहराइच एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच के परिसर में प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। पुलिस लाइन बहराइच में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मौजूद छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। श्री सिंह ने बताया कि इसके पश्चात राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर में आयोजित समारोह के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह तथा समस्त कल्याण सेक्टर अधिकारियों की मौजूदगी में अनुसूचित जाति के 51, सामान्य जाति के 48, पिछड़ी जाति के 162 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 145 कुल 406 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम के पश्चात समस्त जातियों के कुल 13419 छात्र-छात्राओं को पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






