बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर देर शाम नगर पालिका परिषद हाल में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के नामचीन कवियों और शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। वरिष्ठ कवि राम सूरत वर्मा ‘जलज’ की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में सै. मुबश्शिर हुसैन ’असर’ बहराईची, राघवेन्द्र तिवारी, आशुतोष श्रीवास्तव, गुलाम अली शाह, तारिक इबरती, रईस सिद्दीकी, डा. मुबारक अली, नाज़िम बहाराईची, नदीम सिद्दीकी, अल्लन बहराईची, राशिद राही, फौक बहराईची, तमन्ना, मोमिन बरकाती, रश्मि प्रभाकर, पी.के. प्रचण्ड, गुलशन पाठक, प्रदीप पाण्डेय एवं लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदृल’ सहित अन्य कवियों एवं शायरों ने अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत कीं। काव्य संध्या का संचालन गुलाम अली शाह ने किया। कार्यक्रम के अन्त में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान खाॅ ने सभी कवियों एवं शायरों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा काफी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






