बहराइच 27 जनवरी। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के मार्ग निर्देशन तथा मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में विशेष अभियान कालाकल्प के तहत जनपद के ऐसे सभी ग्राम पंचायतों जहाॅ पर अवस्थित प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवनों तथा आॅगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया है, उन सभी भवनों पर सम्बन्धित नोडल अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा नोडल अधिकारी की उपस्थिति में समारोहपूर्वक गणतन्त्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान, समूह नृत्य एवं गीत तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें स्टेशनरी, मिष्ठान इत्यादि का वितरण भी किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






