बहराइच 27 जनवरी। शासन के निर्देश पर जनपद में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष पात्र लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृति हेतु 28 जनवरी 2019 को जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों तथा नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शिविर के सफल संचालन हेतु लाभार्थियों को कैम्प स्थल पर लाने, सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन पत्र भरवाने तथा उनके घर तक सकुशल भेजने के लिए सम्बन्धित बीडीओ, अधिशासी अधिकारी, समाज कल्याण, प्रोबेशन तथा दिव्यांजन सशक्तिकरण अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कैम्प हेतु लाभार्थियों को आवेदन-पत्र प्राप्त कराने का कार्य सम्बन्धित बीडीओ द्वारा किया जायेगा। कैम्प के लिए आय प्रमाण-पत्र निर्गत करने केे कार्य हेतु तहसीलदार, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक उपलब्ध कराने के लिए लीड बैंक प्रबन्धक, मृत्यु प्रमाण-पत्र की उपलब्धता के लिए बीडीओ व अधिशासी अधिकारी तथा कैम्प हेतु दिव्यांग प्रमाण-पत्र आॅफलाइन दिये जाने के कार्य के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






