बहराइच 25 जनवरी। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मुख्य समारोह का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के पश्चात जिलाधिकारी ने समारोह में मौजूद लोगों को इस बात की शपथ दिलायी कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शपथ के उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर द्वारा खुले आसमान में मतदाता जागरूकता का सन्देश लिखे रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देश के युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी युवाओं विशेषकर अर्ह छात्र-छात्राओं का आहवान्ह किया कि अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से सम्मिलित तो करायें ही साथ ही इस अभियान को जन-जन तक पहुॅचाने में पूरी ऊर्जा के साथ सहयोग भी प्रदान करें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि अर्हता रखने वाले सभी स्त्री-पुरूष मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करायें और मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का उपयोग कर अपनी पसन्द के बेहतर से बेहतर प्रतिनिधियों का चयन करें। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया खास के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा देश-भक्ति आधारित समूह नृत्य, कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय तेजवापुर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जबकि सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा माॅक पार्लियामेन्ट, डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा देश भक्ति आधारित समूह नृत्य तथा ग्राम प्रधान चेतरा बृजेश पुष्कर द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन जनता राहत इण्टर कालेज नानपारा के प्रधानाचार्य डा. दीन बन्धु प्रसाद शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव व कंचन राम, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, डीपीआरओ के.बी. वर्मा, डीसी एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता व मनरेगा शेषमणि सिंह, प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा सहित अन्य अधिकारी, प्रधानाचार्य गाॅधी इण्टर कालेज जगदीश कुमार सिंह, आज़ाद इण्टर कालेज के मनोज कुमार पाण्डेय सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






