बहराइच 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सन्देश देने के लिए इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, तारा महिला इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज, सैनिक इण्टर कालेज, सर सैय्यद गल्र्स इण्टर कालेज, रवीन्द्र नाथ टैगोर इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच, श्याम लाल इण्टर कालेज कल्पीपारा तथा अब्दुल कादिर इण्टर कालेज अलिया बुलबुल की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में शामिल विद्यालयों की छात्राओं ने विभिन्न रंगों, थीम व डिज़ाइन के माध्यम से अत्यन्त मनमोहक व आकर्षक रंगोली तैयार कर लोगों को लोगों को अपना नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल कराये जाने तथा शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का सफल प्रयास किया। रंगोली प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षण संस्थाओं के सर्पोटिंग स्टाफ के उत्साहवर्धन के लिए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी ए.आर. अंसारी व महाराज सिंह इण्टर कालेज के व्यायाम शिक्षक रामपाल यादव के साथ उकेरी गयी रंगोली का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। रंगोली प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यालयों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






