बहराइच 25 जनवरी। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/सचिव, चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन मुकेश कुमार मेश्राम ने वृहस्पतिवार को देर शाम विकास खण्ड रिसिया अन्तर्गत ग्राम मलुआ भकुरहा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित चैपाल के दौरान विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सत्यापन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि अपने-अपने घरों में शौचालय बनवायें और उसका नियमित प्रयोग करें तथा बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने चैपाल में मौजूद ग्रामवासियों के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न प्रकार की पेंशन, निःशुल्क बोरिंग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, बीज एवं खाद वितरण, विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों की खरीद पर अनुमन्य अनुदान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पशु टीकाकरण आदि योजनाओं का सत्यापन किया।
चैपाल में मौजूद ग्रामवासियों ने नोडल अधिकारी को बताया कि जर्जर विद्युत तारों के कारण गाॅव में विद्युत आपूर्ति को लेकर समस्या बनी रहती है तथा ग्राम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्थापित न होने से भी बच्चों को काफी परेशानी होती है। इस सम्बन्ध में श्री मेश्राम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जर्जर तारों के बदले जाने के सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करें जबकि बीएसए को निर्देश दिया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थापाना के लिए औचित्य के साथ शासन को प्रस्ताव भेजवायें।
खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में ग्रामवासियों की ओर से शिकायत प्राप्त होने पर डीएसओ को जाॅच कराये जाने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए ब्लाकवार शिविर लगवायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करायें ताकि अधिकाधिक लोगों को आच्छादित किया जा सके। इससे पूर्व चैपाल के लिए विद्यालय परिसर पहुॅचने पर नोडल अधिकारी ने स्वयं श्रमदान कर परिसर में पौध रोपित किया तथा विद्यालय परिसर में स्थित आॅगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 01 बच्चे को अन्नप्राशन कराया साथ ही पुष्टाहार का वितरण भी किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, बीएसए एस.के. तिवारी, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, अधि.अभि. विद्युत नानपारा जयपाल सिंह परिहार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






